बड़े इन्वेस्टर पैसा कहाँ निवेश करते हैं
जो बड़े-बड़े इन्वेस्टर है वह अपना पैसा कहां पर इन्वेस्ट करते हैं कौन से कंपनी पर इन्वेस्ट करते हैं जब हम शेयर मार्केट की बात करते हैं तो सबसे पहले यही बात आता है दिमाग में बड़े इन्वेस्टर का मतलब है
जैसे Rakesh Jhunjhunwala , mutual fund houses और बड़े-बड़े बिजनेस ग्रुप सबसे पहले तो बड़े इन्वेस्टर भरोसमंद कंपनी चुनते हैं और यह वह कंपनी होता है जिसका सालों से बिजनेस चल रहा है और लोगों का भरोसा भी हो जैसे Reliance industries , TCS , HDFC Bank, ICIC Bank , Infosys इन कंपनियों में ज्यादा रिस्क नहीं होता है और लंबे समय तक का ग्रोथ स्थिर रहता है जिससे लोगों का भरोसा और बढ़ता है बड़े इन्वेस्टर सबसे पहले तो बैंक और फाइनेंस सेक्टर में ज्यादा इंटरेस्ट दिखाते हैं और ज्यादा पसंद करते हैं क्योंकि जैसे-जैसे देश की इकोनॉमी बढ़ती है तो सबसे पहले बैंकों को मुनाफा मिलता है ज्यादातर निवेश इन कंपनियों में होता है
जैसे
HDFC Bank
SBI
ICIC Bank
Bajaj finance F
MCG रोजमर्रा की चीजे वाली कंपनियां
मार्केट ऊपर जाए या नीचे जाए खाना पीना साबुन तेल दवाई और जैसे रोजमर्रा के चीज लोग खरीदते ही है इसलिए बड़े इन्वेस्टर इन कंपनियों में पैसा लगाते हैं जिससे उनका फायदा होता है कंपनियों के नाम है Hindustan Unilever
ITCNestle India Dabur जो कि बड़े इन्वेस्टर सिर्फ शेयर सस्ते हैं यह नहीं देखते
जो कि बिजनेस का ग्रोथ देखते हैं एक नॉर्मल इन्वेस्टर सोचता है 20 रुपए का शेर है खरीद लेते हैं लेकिन बड़ा इन्वेस्टर सोचता है यह कंपनी आगे 10 साल मार्केट में टिकेगा मार्केट में ग्रोथ करेगा इसलिए वह शेयर का दाम नहीं देखता है कंपनी की कमाई मैनेजमेंट और भविष्य देखते हैं इसलिए प्रॉफिट में रहते हैं बड़े इन्वेस्टर जल्दी पैसा नहीं निकलते हैं वह 5 से 10 साल तक शेयर को पकड़े रहते हैं जिससे वह अच्छा प्रॉफिट में रहता है बड़े इन्वेस्टर भरोसा मंद कंपनी चुनते हैं लॉन्ग टर्म तक सोचते हैं अफवाह से दूर रहते हैं और धीरे-धीरे निवेश करते हैं
Disclaimer
यह जानकारी सिर्फ़ सीखने के लिए है। यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाज़ार में नुकसान हो सकता है। निवेश से पहले अपने सलाहकार से पूछें या खुद जाँच करें।Digilux.in किसी भी नुकसान के लिए ज़िम्मेदार नहीं होगा।